Topper Kaise Bane-टॉपर बनने के 5 आसान अचूक तरीके I-Study Tips

हेलो दोस्तों इस इस  पोस्ट में आपको बताऊंगा की कैसे हम Topper Kaise Bane हैI  टोपर बनना सभी चाहते है पर सही जानकारी न होने पर सही मार्गदर्शन न मिल पाने की वजह से ये सपना बस सपना ही रह जाता हैI लेकिन इस पोस्ट को पड़ने के बाद  आप खुद को मोटीवेट फील करोगे and आपको आपकी पढ़ाई के समय कभी कोई distraction  नहीं  होगा. यह इस पोस्ट का केवल पहला भाग है आपको ये सरे पार्ट अच्छे से पड़ना है जिससे अप्प अच्छे से समझ सके. I

आप भी टॉपर बन सकते हैं- जाने  topper kaise bane

प्रत्येक छात्र की इच्छा होती है कि वह टॉपर बने । श्रेष्ठतर बनने की इच्छा हर छात्र के मन में होती है। हर छात्र स्वयं को अन्य से श्रेष्ठ साबित करने की इच्छा रखता है। टॉपर बनने की लालसा, एक प्राकृतिक लालसा है। उच्चतम शिखर पर या उच्चतम शिखरों में से एक शिखर पर बैठने का मजा ही कुछ अनूठा होता है | शिखर पर बैठने में व्यक्ति जिस गर्व एवं गौरव का अनुभव करता है, उस भाव को पूरी तरह से शब्दों में व्यक्त करना सम्भव नहीं है ।

छात्र का मन असीमित कल्पनाओं के सागर में विचरण करता है। अदम्य शक्ति से भरपूर छात्र जीवन का यह समय बहुत कल्पनाशील होने के साथ-साथ, उसे बहुत संयमित, गम्भीर एवं धैर्यवान बने रहने की जरूरत भी महसूस कराता है। प्रत्येक स्तर पर ताजातरीन ऊर्जा से लबालब उसका मस्तिष्क उसे कुछ नया कर गुजरने को प्रोत्साहित करता है। वह अन्य सभी से हटकर कुछ ऐसा अनूठा करना चाहता है, जो उसकी अलग पहचान स्थापित कर सके। यही अलग पहचान बनाने की लालसा उसे टॉपर बनने की ओर अग्रसर और अन्य से श्रेष्ठतर बनने को प्रेरित करती है ।

छात्र के अभिभावकों की आकांक्षा होती है कि वह (छात्र), जीवन के इस संघर्ष में स्वयं को पूरी तरह झोंक दे और विजयी होकर स्वयं की क्षमता और योग्यता को साबित करे ।

छात्र-जीवन एक ऐसा समर क्षेत्र और ऐसी रणभूमि है, जिसमें आप ही पैदल सिपाही, घुड़सवार, नायक, सेनापति एवं आप ही राजा हैं। आपको स्वयं संघर्ष करना है। आपके मुकाबले में आप जैसे ही अन्य बहुत सारे योद्धा हैं और आपको उन्हें हराना नहीं है, बल्कि आपको उनसे जीतना है। यह कुछ अजीब-सा लग रहा है ना !

Topper Kaise Bane

Topper Kaise bane

यह सच है, क्योंकि हराने के लिए, आपको अन्य को कुछ नुकसान पहुँचाने की आवश्यकता होती है, जबकि यहाँ आपको किसी को नुकसान नहीं पहुँचाना है, बल्कि आपको तो मात्र जीतना है अर्थात् आपको अन्यों को बिना नुकसान पहुँचाए स्वयं को श्रेष्ठतर साबित करना है। छात्र जीवन का संघर्ष बहुत महत्त्वपूर्ण, रोचक एवं दूरगामी परिणाम देने वाला होता है।

Study Tips

टॉपर बनने की इच्छा तो प्रत्येक छात्र की रहती है, लेकिन हर छात्र तो टॉपर नहीं बनता, क्यों? आखिर इसका कारण क्या है ?

टॉपर बनने के आसान अचूक तरीकI

इस प्रश्न का जवाब हर छात्र या हर व्यक्ति अपनी तरह से देता है। जिसकी जैसी सोच या जैसा दृष्टिकोण होता है, वह इस प्रश्न का उत्तर उसी के अनुसार देता है।

टॉपर बनने की इच्छा रखने वाला हर छात्र अपने अनुसार काफी प्रयास करता है, लेकिन वह दूसरों से बाज़ी मारने में सफल हो पाता है या नहीं, यह मात्र परिश्रम पर निर्भर नहीं करता अपितु यह अन्य बहुत से कारणों का मिश्रित परिणाम होता है।

टॉपर की स्थिति हासिल करने वाले छात्रों की क्षमता एवं योग्यता अन्य छात्रों से बहुत अधिक नहीं होती। साथ ही अंकों का अन्तर भी कुछ बहुत अधिक नहीं होता, लेकिन टॉपर में कुछ प्रमुख विशेषताएँ होती हैं जो उसे टॉपर बनने में सक्षम बनाती हैं ।

टॉपर छात्र की अलग पहचान बनती है, उसे विशेष सम्मान मिलता है। किसी भी क्षेत्र में सर्वोच्चता हासिल या बुलन्दियों पर पहुँचने * वाले व्यक्तित्व को ही आदर्श माना जाता है। उसके कथन एवं आचरण को कसौटी माना जाता है। उसे जो सामाजिक प्रतिष्ठा मिलती है, वह अनुकरणीय होती है और इसी कारण टॉपर बनने की इच्छा प्रत्येक छात्र में होती है।

क्या आप वास्तव में टॉपर बनना चाहते हैं?

आप सोचते होंगे कि यह भी ‘अजीब’ प्रश्न है। कौन टॉपर नहीं बनना चाहता? ऐसा कौन मूर्ख होगा, जो इसका उत्तर ‘हाँ’ में नहीं देगा। वस्तुतः यह प्रश्न न तो अजीब है और न ही इसका उत्तर इतनी सरलता से दिया जा सकता है।

K हमने आपसे पूछा है कि क्या आप ‘वास्तव में टॉपर बनना चाहते हैं? यहाँ प्रश्न में वास्तव शब्द का प्रयोग इस बात को इंगित करता है कि आपकी वास्तविक इच्छा क्या है? आप टॉपर बनने हेतु कितने तत्पर हैं? आपकी इच्छाशक्ति कितनी प्रबल है? आपका टॉपर बनने का संकल्प और निश्चय कितना निश्चय कितना दृढ़ है?

हर व्यक्ति जीवन में उच्चतम शिखर पर आसीन होना चाहता है, लेकिन आवश्यक इच्छाशक्ति के अभाव में, दृढ़ निश्चय की कमी के कारण वह पूर्ण समर्पण की भावना से संकल्पित होकर, इस दिशा में जुट नहीं पाता और सामान्य छात्र की तरह ही रह जाने को हो जाता है। मज़बूर

श्रेष्ठतम या श्रेष्ठतर स्तर हासिल करने के लिए आपको दृढ़ संकल्पित होना आवश्यक है। बिना अदम्य इच्छाशक्ति के आप अपने प्रयासों को, पूर्ण लय एवं तत्परता के साथ, अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एकजुट नहीं कर सकते हैं।

टॉपर बनने की कुंजी, किसी पुस्तक या गाइड में नहीं, आपके मन या मस्तिष्क में है। आपका संकल्प और निश्चय यदि अटूट है और इच्छाशक्ति प्रबल है, तो आप अपनी समस्त ऊर्जा को सब कुछ भूलकर एक निश्चित दिशा में अग्रसर कराने में समर्थ और सक्षम हो सकेंगे।

टॉपर बनना कठिन लेकिन असम्भव नहीं …

इस तथ्य से आप बहुत अच्छी तरह परिचित हैं कि टॉपर बनना कोई सरल कार्य नहीं है। टॉपर बनने के लिए न केवल अदम्य इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है, बल्कि उस इच्छा को पूर्ण करने हेतु कठिन मेहनत करने का ज़ज़्बा भी होना चाहिए जीवन में कोई भी महत्त्वपूर्ण कामयाबी हासिल करने के लिए पूर्ण लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से भरपूर मेहनत एवं सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता होती है।

मात्र सोच लेने से कोई टॉपर नहीं बन सकता, इसके लिए आपको अपने जीवन को पूरी तरह से सुव्यवस्थित करना होगा। समय प्रबन्धन न्धन के साथ-साथ आलस और टालूपन जैसी कई आदतों को त्यागना होगा। आपको स्वयं देखना होगा कि आपका समय कहाँ व्यर्थ हो रहा है। आपको सम्पूर्ण समय का सदुपयोग एक निश्चित दिशा में अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु करना होगा। किसी परीक्षा या अन्य किसी भी क्षेत्र में टॉप पर रहने वाले प्रत्याशी का मुकाबला, अपने जैसे हजारों जाने-अनजाने अन्य प्रत्याशियों से होता है।

> यह ऐसी स्थिति है, जब आपको रणभूमि में मौजूद मुकाबले में तत्पर अन्य प्रत्याशियों की तैयारियों की जानकारी नहीं होती। आपको अपनी सम्पूर्ण योग्यता और क्षमता का दोहन इस प्रकार करना होता है कि आप श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर सकें, जो अन्य प्रत्याशियों की तुलना में श्रेष्ठतर हो । टॉपर का अर्थ है, सामान्य से अधिक श्रेष्ठ प्रदर्शन। अतः आपको सामान्य प्रत्याशियों से अधिक सजग और सतर्क रहकर, स्वयं की सारी शक्ति को इस तरह एकबद्ध करते हुए प्रयास करना होगा कि आप सर्वोपरी रहें।

प्रयास सभी करते हैं, लेकिन कई बार थोड़ी-सी लापरवाही, आलस और टालूपन से आप मात्र कुछ ही अंकों के अन्तर से टॉपर बनने से चूक जाते हैं। याद रखें जब हम 100% जीतना चाहते हैं, तो हमारा प्रयास 110% हेतु होना चाहिए ।

मात्र कठिन परिश्रम ‘टॉपर’ बनने की गारण्टी नहीं…

टॉपर बनने के लिए कठिन परिश्रम एक अनिवार्यता है, लेकिन मात्र कठिन मेहनत के बल पर ही आप टॉपर बन जाएँगे, यह एक सही निष्कर्ष नहीं। वस्तुतः किसी भी परीक्षा में टॉपर बनने के लिए आपको उस परीक्षा के अनुसार पूरी तैयारी करनी होगी। आप इस तथ्य को अच्छी तरह समझ लें कि आप यदि लिखित परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको उस परीक्षा में अंक, आपके द्वारा लिखे गए हैं उत्तर के आधार पर ही मिलते हैं, न कि इस आधार पर कि आपने कितना परिश्रम किया है या आपको क्या-क्या याद है ।

यह स्पष्ट है कि आपका लक्ष्य जितना अधिक Smart होगा, आपकी सफलता उतनी ही अधिक सुनिश्चित होगी । यहाँ Smart से तात्पर्य निम्न विशेषताओं से हैI

S-Specific (स्पष्ट)

 M-Measurable (मापने योग्य अर्थात् सटीक)

A-Achievable (अर्जित करने योग्य)

 R-Realistic ( यथार्थ या वास्तविक)

T-Time-bound (समयबद्धता)

https://shakespeareforyou.blogspot.com/2020/10/class-9-rain-on-roof-by-coates-kinney.html

2 thoughts on “Topper Kaise Bane-टॉपर बनने के 5 आसान अचूक तरीके I-Study Tips”

Leave a Comment

Exit mobile version